Maharajganj

Maharajgnj News : स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही, पुलिस की सुस्ती और स्कूलों की बदहाली पर बरसीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी। कलेक्ट्रेट में महिला जनसुनवाई के बाद उन्होंने परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और एक सरकारी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। दौरे में लापरवाही और खामियां सामने आने पर अधिकारियों को फटकार लगाई गई। जनसुनवाई में 30 से ज्यादा महिला उत्पीड़न और हिंसा के मामले मिलने पर चारु चौधरी ने पुलिसिंग सिस्टम पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा में लगातार चूक हो रही है, जिससे पीड़ितों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। सीएचसी परतावल में निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं और महंगी जांच लिखने का मामला सामने आया। इस पर चारु चौधरी ने अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल समेत स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर आदेश दिया कि सभी कर्मचारी पहले अस्पताल में उपस्थिति दर्ज करें। निरीक्षण के दौरान गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग मरीज को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कराया गया। चारु चौधरी ने प्रसव में लापरवाही करने वाली आशा कार्यकर्ताओं पर भी सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी को ऐसे आशाओं को सेवा से हटाने का निर्देश देने को कहा। जनता की शिकायत पर उन्होंने सीएचसी के बाहर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर की गैरमौजूदगी में जांच की जा रही थी। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार न होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। दौरे के अंत में उपाध्यक्ष ने परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई और शिक्षा व्यवस्था में मिली खामियों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल